बांसी स्वास्त विभाग कोविड 19 को ले कर सक्रिय

बांसी स्वास्त विभाग कोविड 19 को ले कर सक्रिय


बसंतपुर डॉ० राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में ४ स्टाफ़ २ फ़ीमेल डॉक्टर २ मेल डॉक्टर के साथ ऑफीस बॉय और सफ़ाई कर्मी मौजूद हैं बाहर से आ रहें  प्रवासी मज़दूरों कि स्क्रीनिंग की जा  है, और सरकार द्वारा दिया गया  किट भी  स्वस्थ विभाग के पास मौजूद है  और बाहर से आए लोगों का ब्लड सेम्पलिंग भी लिया जा रहा है और समय-समय पे अस्पतालों को सेनिटाइज़ भी किया जा रहा है
डॉ० रंजन ने बताया  की  जो लोग बाहर से  आ रहे है। उन लोगों को होम कोरेंटाइन किये गए है उन व्यक्ति को ग्राम प्रधान और आशा के निगरानी में रखा जा रहा है ।