सड़क दुर्घटना में युवक को आई गम्भीर चोट

भिटौली/महराजगंज-सदर कोतवाली महराजगंज के महज 8 किमी दरौली ग्राम सभा मे इमिलिया मार्ग की तरफ बाईक से जाते तीब्र गति होने के कारण युवक को गम्भीर चोट आई प्राप्त सूचना अनुसार आज दि.17/5/2020 को समय 4 बजकर 30 मि सायं शिकारपुर का जय कृष्ण पुत्र राम केवल अपनी बाइक प्लेटिना up56f9685 से अपने घर शिकारपुर से दरौली होते हुए इमिलिया जा रहा था।दरौली से इमिलिया मोड़ पर तीव्र गति के कारण बाइक सम्भल नही पाई।जिसके कारण बाइक सवार स्व,रामबेलाश के शौचालय के दीवाल से टकरा गया।जिसके कारण बाइक चालक को गम्भीर चोट लग गई।सूचना पा कर एस आई रणविजय अपने सिपाहियो के साथ मौके पर पहुच कर इलाज के लिए परिजन के निजी साधन से जिला अस्पताल भेज दिए।जिला अस्पताल भेजने तक बाइक चालक वेहोसी की हालत में ही रहा।